राजस्थान के सबसे बड़े नेशनल पार्क में शुमार रणथंभौर टाइगर रिजर्व में पार्क भ्रमण को लेकर के वाहन बुकिंग में फर्जीवाड़ा कोई नई बात नहीं है, लेकिन अब फर्जीवाड़े का एक अनूठा मामला सामने आया है।
एक युवक ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के लेटर हेड में लेटर टाइप कर डीएफओ पर्यटन को वॉट्सअप और मेल कर जिप्सी की मांग कर डाली। डीएफओ पर्यटन अधिकारी को मामला संदिग्ध लगने पर डीएफओ पर्यटन प्रमोद धाकड़ ने मध्यप्रदेश सीएमओ को लेटर हेड को भेज असलियत जानी तब इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ।
सवाई
माधोपुर पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों में अहमदाबाद का रहने वाला 30 वर्षीय
श्रेय मेहता, उसके दोस्त रतनगढ़ नीमच का रहने वाला 30 वर्षीय निर्मल इनानी और सादड़ी पाली का रहने वाला 23 वर्षीय वीरेंद्र प्रताप सिंह शामिल है। कोर्ट में पेशी के बाद श्रेय मेहता
और निर्मल इनानी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि
वीरेंद्र प्रताप सिंह को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर रखा गया है।












