"व्हाइट जर्सी से विदाई: रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास"


नई दिल्ली, 7 मई 2025
— भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। रोहित ने यह जानकारी बुधवार को इंस्टाग्राम स्टोरी के ज़रिए साझा की। उन्होंने अपनी टेस्ट कैप की एक फोटो के साथ भावुक संदेश में लिखा, "हैलो, मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं। व्हाइट जर्सी में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए गर्व की बात रही है। इतने सालों तक मिले प्यार और समर्थन के लिए शुक्रिया।"

रोहित शर्मा का यह फैसला भारतीय टीम के आगामी इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले आया है, जहां 20 जून से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू हो रही है। अब रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में टीम इंडिया को नया टेस्ट कप्तान मिलेगा।

वनडे जारी, T20 को पहले ही कहा था अलविदा

रोहित ने यह भी स्पष्ट किया कि वह वनडे क्रिकेट खेलते रहेंगे। गौरतलब है कि उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टी20 फॉर्मेट से पहले ही संन्यास की घोषणा कर दी थी।

रोहित शर्मा का टेस्ट करियर

रोहित शर्मा ने भारत के लिए कुल 67 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 12 शतक और 18 अर्धशतक की मदद से 4301 रन बनाए। उनका औसत 40.57 का रहा। वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जैसी अहम सीरीज में कप्तानी कर चुके हैं। रोहित का आखिरी टेस्ट मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था।

अब किसके हाथ में होगी कप्तानी?

रोहित के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद अब भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ बड़ी सीरीज से पहले नया कप्तान मिलेगा। संभावित नामों में जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत शामिल हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित के संन्यास की चर्चा पहले से चल रही थी और कप्तानी में बदलाव की संभावनाएं जताई जा रही थीं। अब इंग्लैंड दौरे से पहले रोहित ने खुद ही यह बड़ा फैसला ले लिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad