कोरबा जिले के कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत कबीर चौक में बीते दिन शुक्रवार शाम लगभग 5 बजे ट्रांसफार्मर खराब हो जाने के कारण पूरे इलाके में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। इस अचानक हुई बिजली कटौती से स्थानीय नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। गर्मी और अंधेरे के चलते लोगों को रात भर असुविधा झेलनी पड़ी।
इस समस्या की जानकारी मिलते ही वार्ड क्रमांक 24 के पार्षद श्री राजकुमार ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत CSPDCL (छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड) कार्यालय से संपर्क किया और ट्रांसफार्मर को जल्द से जल्द बदलने की मांग की।
पार्षद के प्रयासों के फलस्वरूप आज दिनांक 31 मई 2025 को शाम लगभग 4:00 बजे नया ट्रांसफार्मर स्थल पर लगाया गया और बिजली आपूर्ति बहाल की गई। इस दौरान पार्षद राजकुमार स्वयं मौके पर मौजूद रहे और कार्य की निगरानी करते रहे, जिससे कार्य समय पर और सुचारू रूप से पूरा किया जा सका।
स्थानीय नागरिकों ने वार्ड पार्षद की त्वरित पहल और सक्रियता की सराहना की है।