रायपुर। (CG ई खबर) राजधानी रायपुर में अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं और अब आमजन की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं। ताजा मामला गुढियारी इलाके का है, जहां एक 19 वर्षीय युवती के साथ दो युवकों ने सामूहिक बलात्कार की घटना को अंजाम दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता अपने भाई को जेल से छुड़ाने के लिए वकील को पैसे देने गई थी। इसी दौरान क्लीनिक के पीछे अनिल और डेनियल नामक युवकों ने उसे जबरदस्ती पकड़कर गैंगरेप किया। आरोप है कि दोनों आरोपियों ने घटना का अश्लील वीडियो भी बनाया और उसे वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करते रहे।
युवती द्वारा परिजनों को जानकारी देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। फिलहाल दोनों आरोपी घटना के बाद से फरार हैं। गुढियारी थाना पुलिस ने युवती की शिकायत पर गैंगरेप की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
इस जघन्य वारदात ने एक बार फिर राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बढ़ते अपराधों और कमजोर कानून व्यवस्था को लेकर आमजन में आक्रोश देखा जा रहा है। पुलिस पर अब आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का दबाव है।
(नोट: पीड़िता की पहचान गोपनीय रखी गई है।)