गजरा सरस्वती स्कूल प्रांगण में मनाई गई कबीर जयंती, मेधावी बच्चों का हुआ सम्मान; विकास झा ने किए 21 हजार रुपये प्रदान
बांकीमोंगरा (10 जून 2025): भारतीय मानिकपुरी पनिका समाज के तत्वावधान में सोमवार को गजरा सरस्वती स्कूल प्रांगण में कबीर जयंती एवं मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज के लोगों में विशेष उत्साह देखने को मिला।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रेमचंद पटेल उपस्थित रहे, जबकि अति विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश भाजयुमो के कोषाध्यक्ष विकास झा शामिल हुए। उनके साथ मंडल अध्यक्ष बांकीमोंगरा उदय शर्मा समेत समाज के कई पदाधिकारी एवं वरिष्ठजन भी मौजूद थे।
इस अवसर पर विकास झा ने मेधावी छात्र-छात्राओं को उनकी उत्कृष्ट शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए सम्मानित करते हुए 21,000 रुपये की धनराशि प्रदान की। उन्होंने अपने संबोधन में बच्चों को निरंतर मेहनत कर अपने माता-पिता, विद्यालय, समाज और देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।
समारोह में दसवीं और बारहवीं कक्षा में उच्च अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में मेधावी विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
समाज के लोगों ने इस अवसर पर विकास झा का आभार व्यक्त करते हुए नगर पालिका परिषद, बांकीमोंगरा में विकास कार्यों को गति देने की आशा भी जताई।
ज्ञात हो कि कबीर जयंती को समाज के विभिन्न वर्गों में अलग-अलग दिनों में मनाया जाता है, ताकि सभी लोग एकजुट होकर इस महापुरुष के विचारों को आत्मसात कर सकें। इसी कड़ी में यह आयोजन भी समाज में भाईचारे और शिक्षा के महत्व को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।