कोरबा।(CG ई खबर) कोतवाली थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर मोहल्ले में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक मकान से तेज बदबू आने पर पड़ोसियों ने झांककर देखा तो भीतर युवक की सड़ी-गली लाश पड़ी मिली। मृतक की पहचान अजय राजपूत उर्फ पप्पू (उम्र लगभग 25 वर्ष) के रूप में हुई है, जो टेंट हाउस में काम करता था। शव करीब 5-6 दिन पुराना बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, अजय पिछले करीब एक सप्ताह से लापता था और काम पर भी नहीं जा रहा था। शनिवार को बदबू अधिक बढ़ने पर मोहल्लेवासियों ने इसकी सूचना उसके रिश्तेदार प्रकाश राजपूत को दी। प्रकाश ने तत्काल कोतवाली पहुंचकर पुलिस को जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने शनिवार रात घर को सील कर दिया था।
आज सुबह कोतवाली पुलिस की टीम ASI टंकेश्वर यादव और चक्रधर सिंह के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और मर्ग पंचनामा की कार्रवाई शुरू की। फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है, जो जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, सोमवार शाम को अजय का छोटा भाई अक्षय राजपूत किसी काम से रायपुर चला गया था और उसी रात अजय को आखिरी बार घर लौटते देखा गया था। इसके बाद से किसी ने उसे नहीं देखा। अजय के घर का दरवाजा न तो अंदर से बंद था और न ही बाहर से, बल्कि बस ओढ़ा हुआ था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हर पहलु की जांच कर रही है। शव की स्थिति देखकर मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। मृतक का भाई अक्षय सूचना मिलते ही रायपुर से कोरबा लौट आया है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस की जांच और कानूनी प्रक्रिया जारी है।