बिना विभागीय आदेश के की गई नियुक्ति पर बवाल, डीएमसी मनोज पांडे के खिलाफ शिकायत


कोरबा, 28 जून 2025 | (CG ई खबर| प्रमुख संपादक :ओम प्रकाश पटेल) 
— समग्र शिक्षा कार्यालय कोरबा में एक विवाद ने तूल पकड़ लिया है, जिसमें डीएमसी मनोज पांडे पर बिना किसी विभागीय आदेश के पदस्थापना करने का आरोप लगा है। शिकायतकर्ता सरोज कुमार साहू ने इस संदर्भ में कोरबा जिलाधीश को लिखित शिकायत पत्र सौंपा है।

शिकायत के अनुसार, सरोज कुमार साहू ने 27 फरवरी 2025 को पत्र क्रमांक 6779/SS Pedagogy/EE/FLN_PMU/2024_25 के तहत समग्र शिक्षा के अंतर्गत PMU भाषा के पद पर विधिवत रूप से कार्यभार ग्रहण किया था। उनकी कार्यावधि 1 दिसंबर 2025 से 31 मार्च 2025 तक निर्धारित थी।

शिकायतकर्ता सरोज कुमार साहु

हालांकि, शिकायतकर्ता का आरोप है कि 17 अप्रैल 2025 को डीएमसी मनोज पांडे ने बिना किसी विभागीय आदेश या समग्र शिक्षा रायपुर से स्वीकृति के, ममता सोनी को उसी पद पर ज्वाइन करवा दिया। उल्लेखनीय है कि ममता सोनी का स्थानांतरण पूर्व में कोरबा से शक्ति कर दिया गया था, लेकिन उन्होंने वहां एक माह तक ज्वाइन नहीं किया था।

शिकायत में यह भी दावा किया गया है कि ABM कंपनी को अब तक कोई विभागीय रिन्यूवल प्राप्त नहीं हुआ है, इसके बावजूद नियुक्ति की प्रक्रिया अपनाई गई, जो नियमों के विरुद्ध है।

सूत्रों के अनुसार, डीएमसी मनोज पांडे पूर्व से ही कार्यालय में  अनुचित व्यवहार को लेकर चर्चित रहे हैं। साथ ही इन पर श्रीमती ओमेश्वरी नायक ने कलेक्टर में 18/06/2025 को लिखित शिकायत की है। शिकायतकर्ता ने जिलाधीश से इस पूरे प्रकरण की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad