बांकीमोंगरा नगर पालिका अध्यक्ष सोनी कुमारी झा ने प्रदेशवासियों को रथयात्रा की दी शुभकामनाएं


बांकीमोंगरा, कोरबा:(CG ई खबर | प्रमुख संपादक : ओमप्रकाश पटेल) 
नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा की अध्यक्ष श्रीमती सोनी कुमारी झा ने भगवान जगन्नाथ जी की रथयात्रा के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों, जिलेवासियों एवं नगरवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

इस पावन पर्व पर उन्होंने भगवान जगन्नाथ जी, बलभद्र जी एवं देवी सुभद्रा से नगर सहित समूचे प्रदेश की शांति, सुख, समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की।

श्रीमती झा ने कहा कि —

“पुरीधाम सहित देशभर में निकलने वाली रथयात्रा हमारी सांस्कृतिक एकता और धार्मिक सौहार्द का प्रतीक है। छत्तीसगढ़ में भी भगवान जगन्नाथ जी के प्रति विशेष आस्था है, और हर वर्ष श्रद्धा भाव से यह रथयात्रा निकाली जाती है।”

उन्होंने आगे कहा कि वर्ष 2025 की रथयात्रा भी पूरे हर्षोल्लास और भक्तिभाव के साथ मनाई जा रही है, जिसमें समाज के सभी वर्गों की भागीदारी अत्यंत सराहनीय है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad