कोरबा (छत्तीसगढ़), 15 जून 2025 — भारतीय जनता युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ के प्रदेश कोषाध्यक्ष विकास झा का जन्मदिन बांकीमोंगरा नगर में उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बांकीमोंगरा ऑटो संघ द्वारा ऑटो स्टैंड में केक काटकर झा को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं।
कार्यक्रम की शुरुआत में विकास झा ने ऑटो संघ के सदस्यों के साथ हनुमान मंदिर व मां सिद्धिदात्री मंदिर पहुंचकर विधिवत पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके उपरांत ऑटो संघ कार्यालय में केक काटने का आयोजन किया गया, जिसमें संघ के पदाधिकारियों व सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
इस मौके पर विकास झा ने कहा, "बांकीमोंगरा ऑटो संघ हमेशा से मेरे साथ खड़ा रहा है और हर जरूरत के समय मुझे सहयोग मिला है। मैं संघ का विशेष आभार व्यक्त करता हूं और आश्वस्त करता हूं कि भविष्य में भी हरसंभव सहयोग करता रहूंगा। इस आत्मीय स्वागत और स्नेह के लिए मैं सभी का हृदय से धन्यवाद देता हूं।"
कार्यक्रम में भाजपा बांकीमोंगरा मंडल अध्यक्ष उदय, भाजयुमो नेता सूरज मिश्रा, निखिल कुमार, मुकेश अग्रवाल, मीडिया प्रभारी विकास सोनी सहित कई कार्यकर्ता व स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
इस आयोजन ने न सिर्फ संगठनात्मक एकता को बल दिया, बल्कि जनप्रतिनिधि और जनता के बीच मजबूत संबंधों की मिसाल भी पेश की।