छत्तीसगढ़/कोरबा (CG ई खबर छ.ग. राज्य ब्यूरो चीफ : ओम प्रकाश पटेल) कोरबा जिले के बांकीमोंगरा क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ भाजपा नेत्री व पूर्व नगर पालिका सदस्य ज्योति महंत द्वारा एक ग्रामीण से खुलेआम मारपीट किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना को लेकर इलाके में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम बरेडिमुड़ा निवासी एक किसान अपने बैल को लेकर रास्ते से गुजर रहा था। इस दौरान वह मोबाइल पर बातचीत करते हुए किसी को अपशब्द कह बैठा। सामने से गुजर रहीं भाजपा नेत्री ज्योति महंत ने इसे अपने ऊपर लिया और किसान से विवाद शुरू हो गया। रावणभाटा मैदान मार्ग पर पहले किसान से मारपीट की गई, इसके बाद कुछ युवक उसे बांकीमोंगरा थाना परिसर तक ले आए, जहाँ थाना भवन के सामने भी भाजपा नेत्री द्वारा उसकी पिटाई जारी रही। वायरल वीडियो में नेत्री ग्रामीण को सड़क पर गिराकर थप्पड़ और लातों से मारते हुए दिखाई दे रही हैं। वीडियो में नेत्री अश्लील भाषा का प्रयोग करते हुए यह भी कहती नजर आ रही हैं कि "यह मर भी जाएगा तो फर्क नहीं पड़ेगा।"
घटनास्थल पर मौजूद कुछ युवक भाजपा नेत्री का समर्थन करते दिखाई दिए। वहीं, वीडियो रिकॉर्ड कर रहे व्यक्ति को रोकने का प्रयास भी किया गया। भाजपा नेत्री के एक परिचित ने कैमरे के सामने हाथ रखकर वीडियो बनाने से मना किया।
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर सवाल उठ रहे हैं कि थाना परिसर में किसी व्यक्ति के साथ इस तरह की मारपीट कितनी उचित है। यदि ग्रामीण ने कोई आपत्तिजनक बात कही थी, तो कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जा सकती थी, लेकिन भाजपा नेत्री द्वारा स्वयं कानून को हाथ में लेना विवाद का विषय बन गया है।
ग्रामीण का आरोप है कि उसके साथ जबरदस्ती मारपीट की गई और थाना लाने के बाद समझौते के नाम पर उससे 3000 से 4000 रुपये की मांग की गई। ग्रामीण के अनुसार, बिना रिश्वत के कोई काम नहीं होता, इसीलिए उसे उक्त राशि देनी पड़ी।
घटना को लेकर भाजपा नेत्री ज्योति महंत का पक्ष जानने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे संपर्क संभव नहीं हो पाया। उनका मोबाइल फोन लगातार इंगेज आ रहा है।
इस बीच, वायरल वीडियो और आरोपों के बाद क्षेत्र में आक्रोश और चर्चाओं का माहौल है। अब देखना होगा कि पुलिस प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है।