कोरबा: नाबालिग लड़की और मां पर एक्स बॉयफ्रेंड का चाकू से हमला, आरोपी गिरफ्तार
कोरबा, 09 जून 2025 (CG ई खबर)। कोरबा के सिविल लाइन रामपुर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की और उसकी मां पर युवक ने चाकू से हमला कर दिया। आरोपी की पहचान 19 वर्षीय राहुल सारथी के रूप में हुई है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी और पीड़िता एक ही मोहल्ले में रहते थे और पहले से परिचित थे। शुरुआत में राहुल का लड़की के घर आना-जाना था, लेकिन समय के साथ वह गाली-गलौच और मारपीट करने लगा। वह लड़की के माता-पिता को जान से मारने की धमकी भी देने लगा। लगातार परेशान होकर मां-बेटी ने मोहल्ला छोड़कर पास की कॉलोनी में शिफ्ट होने का फैसला किया।
गुरुवार को राहुल नाबालिग के घर पहुंचा और उसे चाकू दिखाकर धमकाया। उसी शाम पीड़िता और उसकी मां राहुल के घर उसे समझाने गईं, लेकिन बात विवाद में बदल गई। गुस्से में राहुल ने लड़की की मां पर चाकू से हमला कर दिया। बीच-बचाव में आई लड़की के सीने पर भी चाकू लग गया।
घटना के बाद घायल लड़की को गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शुरुआत में पुलिस ने सामान्य मारपीट का मामला दर्ज किया था, लेकिन जांच के बाद आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास (Attempt to Murder) की धारा जोड़ दी गई है।
पीड़िता ने बयान में बताया कि राहुल उसे बार-बार मारता और धमकाता था। वह कहता था, "तू मेरी थी और मेरी ही रहेगी, किसी और की नहीं हो सकती।"
पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा। घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।