जांजगीर पुलिस की बड़ी कामयाबी: FIR के 6 घंटे के भीतर हनी ट्रैप गैंग का भंडाफोड़, युवक सकुशल बरामद


जांजगीर-चांपा, 12 जून 2025
— पुलिस ने एक हाई-प्रोफाइल हनी ट्रैप और अपहरण मामले में तेज कार्रवाई करते हुए महज 6 घंटे के भीतर आरोपियों को पकड़कर अपहृत युवक को सकुशल छुड़ा लिया।

ग्राम बसंतपुर निवासी बुधराम साहू ने जांजगीर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनका बेटा किशन साहू 12 जून की शाम सड़क किनारे टहलने निकला था। रात करीब 8 बजे प्रार्थी को किशन के मोबाइल नंबर से कॉल आया, जिसमें अज्ञात व्यक्ति ने आरोप लगाया कि किशन एक लड़की के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया है और उसका वीडियो भी बना लिया गया है। युवक को छोड़ने के एवज में 17 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई और रकम न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई। फोन कॉल्स में युवक की पिटाई और गाली-गलौज की आवाजें भी सुनी गईं।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय (IPS) के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में थाना जांजगीर और साइबर सेल की संयुक्त टीम बनाई गई। त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम ने पहरिया क्षेत्र के आगे खेतों के बीच एक बोरवेल के पास बने मकान से आरोपी अभय कुमार सूर्यवंशी के कब्जे से किशन साहू को मुक्त कराया।


पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि उसने अपनी महिला साथी आयशा बेगम उर्फ अन्नू उर्फ अस्मिता साहू के साथ मिलकर युवक को पहले व्हाट्सएप के जरिए हनी ट्रैप में फंसाया और फिर अपहरण कर फिरौती की मांग की। मामले में एक अन्य आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी:

  • अभय कुमार सूर्यवंशी, निवासी वार्ड नं. 11, कुलीपोटा, थाना जांजगीर
  • आयशा बेगम उर्फ अन्नू उर्फ अस्मिता साहू, निवासी वैगिनबंधान, भोजपुर, चांपा

दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध धारा 140 (2) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

इस सफल कार्रवाई में पुलिस टीम का अहम योगदान:
निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी (थाना प्रभारी, जांजगीर),
निरीक्षक सागर पाठक (प्रभारी, साइबर सेल),
ASI विवेक सिंह,
प्रधान आरक्षक मनोज तिग्गा,
आरक्षक विवेक सिंह, प्रदीप दुबे व शहबाज अहमद।

जांजगीर पुलिस की यह त्वरित कार्रवाई कानून व्यवस्था में विश्वास को और मजबूत करती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad