बिलासपुर, 04 जुलाई (CG ई-खबर): बिलासपुर जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। ग्राम रिंगवार निवासी 15 वर्षीय छात्र जितेंद्र पैकरा की तेज बहाव वाले नाले में डूबने से मौत हो गई। देर शाम झाड़ियों में उसकी लाश मिली, जिससे गांव में सनसनी फैल गई।
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार दोपहर नवमीं कक्षा में पढ़ने वाला जितेंद्र दोस्तों के साथ नाले में नहाने गया था। नहाते वक्त अचानक तेज बहाव में उसका संतुलन बिगड़ा और वह बह गया। बताया जा रहा है कि नाले में पानी का बहाव इतना तेज था कि उसके दोस्त भी कुछ समझ नहीं सके। पानी से बाहर निकलने पर जब जितेंद्र नजर नहीं आया तो दोस्तों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन जब वह नहीं मिला तो परिजनों को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही परिजन, ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंचे और तलाश शुरू की। काफी मशक्कत के बाद देर शाम झाड़ियों में फंसा बालक का शव मिला। बताया जा रहा है कि बेशरम की झाड़ियों में उसका पैर फंसा हुआ था, जिससे वह बाहर नहीं निकल सका और डूब गया।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
ग्रामीणों के अनुसार, पिछले दो दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण नालों में पानी का बहाव काफी तेज है। इसी वजह से यह हादसा हुआ।
सावधानी की अपील:
गांव में इस दर्दनाक हादसे के बाद मातम पसरा है। प्रशासन और पुलिस ने बारिश के मौसम में नाले, नदी और जलभराव वाले स्थानों से दूर रहने की अपील की है।