कोरबा। (CG ई खबर) लंबे समय से बंद पड़ी लोकल मेमू (MEMU) और डेमू (DEMU) पैसेंजर ट्रेनों के संचालन को लेकर बड़ी राहत की खबर सामने आई है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) द्वारा इन ट्रेनों का परिचालन एक बार फिर से शुरू किया जा रहा है। रेलवे प्रशासन ने घोषणा की है कि 15 जुलाई 2025 से इन ट्रेनों को चरणबद्ध तरीके से बहाल किया जाएगा। इससे विशेष रूप से कोरबा, गेवरा रोड, रायपुर, बिलासपुर और आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों को लाभ मिलेगा।
कोरोना महामारी के कारण बंद की गई ये ट्रेनें अब दोबारा पटरी पर दौड़ेंगी, जिससे रोजाना सफर करने वाले विद्यार्थी, कर्मचारी और आम नागरिकों को किफायती और सुविधाजनक यात्रा का विकल्प मिल सकेगा।
कोयलांचल क्षेत्र के यात्रियों के लिए बड़ी सौगात
रेलवे प्रशासन ने बताया कि रायपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर ट्रेन (ट्रेन संख्या 08745/08746) का संचालन 15 जुलाई से शुरू किया जा रहा है। यह ट्रेन रायपुर से कोरबा होते हुए गेवरा रोड तक चलेगी, जिससे इस मार्ग पर आने-जाने वाले हजारों यात्रियों को फायदा होगा। खासकर कोरबा और गेवरा रोड के औद्योगिक क्षेत्रों तथा ग्रामीण अंचलों में रहने वालों को रायपुर, बिलासपुर जैसे प्रमुख शहरों तक सुलभ यातायात मिलेगा।
ट्रेन का टाइम टेबल इस प्रकार रहेगा:
-
08745 रायपुर से गेवरा रोड
रायपुर प्रस्थान – दोपहर 1:50 बजे
बिलासपुर आगमन – शाम 5:00 बजे
कोरबा आगमन – शाम 7:05 बजे
गेवरा रोड पहुंच – शाम 7:30 बजे -
08746 गेवरा रोड से रायपुर
गेवरा रोड प्रस्थान – सुबह 6:30 बजे
कोरबा – सुबह 6:45 बजे
बिलासपुर – सुबह 8:50 बजे
रायपुर पहुंच – सुबह 11:25 बजे
रेलवे की इस पहल से न सिर्फ यात्रियों को राहत मिलेगी बल्कि क्षेत्रीय व्यापार और आवागमन भी गति पकड़ेगा।