बांकीमोंगरा (छत्तीसगढ़), 2 जुलाई: (CG ई खबर | प्रमुख संपादक : ओम प्रकाश पटेल) गेवरा बस्ती स्थित वार्ड क्रमांक 25 में चल रहे सीसी रोड निर्माण कार्य को लेकर स्थानीय नागरिकों में भारी आक्रोश है। निर्माण कार्य में घटिया सामग्री और तय मानकों की अनदेखी को लेकर लोगों ने ठेकेदारों पर मनमानी करने का आरोप लगाया है।
सूत्रों के अनुसार, सड़क की मोटाई कहीं 2 इंच, कहीं 3 इंच, तो कहीं 5 इंच बताई जा रही है, जिससे इसकी गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। निर्माण कार्य में वाइब्रेटर मशीन का इस्तेमाल भी नहीं किया जा रहा, जो सड़क की मजबूती के लिए आवश्यक है। मजदूरों से पूछताछ करने पर उन्होंने कहा कि "वाइब्रेटर चलाने वाला नहीं है", और मौके पर मशीन भी नहीं दिखी।
स्थानीय निवासी पहले भी इस निर्माण कार्य की शिकायत कर चुके हैं, लेकिन नगर पालिका द्वारा अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। निर्माण स्थल पर काम कर रहे मजदूरों ने ठेकेदार के रूप में दिलीप दास का नाम लिया, जो स्वयं वार्ड क्रमांक 23 के पार्षद और पीआईसी सदस्य हैं। वहीं, जांच में उमेश राठौर का नाम सामने आया, जिससे ठेकेदारी की प्रक्रिया पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।
वार्ड क्रमांक 25 के पार्षद तेज प्रताप सिंह ने कहा, "अगर इसी तरह सड़क बनाई जाती रही तो यह बरसात में नहीं टिक पाएगी। ठेकेदार पैसे बचाने के चक्कर में घटिया काम करवा रहे हैं। इस संबंध में हमने नगर पालिका अधिकारियों को जानकारी दी है, पर अभी तक कोई जांच नहीं हुई है।"
अब देखना होगा कि नगर पालिका परिषद के सीएमओ, इंजीनियर और अध्यक्ष इस गंभीर मामले पर क्या कदम उठाते हैं। बड़ा सवाल यह भी है कि क्या गेवरा बस्ती जैसे अन्य वार्डों में हो रहे विकास कार्य भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ेंगे, या फिर जिम्मेदार अधिकारी समय रहते हस्तक्षेप कर जनता का भरोसा जीतेंगे?