कोरबा में भीषण सड़क हादसा, स्विफ्ट कार ने रौंदे कई वाहन, 5 से अधिक घायल, मासूम बच्ची लापता
कोरबा। (CG ई खबर|प्रमुख संपादक : ओम प्रकाश पटेल) गुरुवार रात शहर के वीआईपी रोड पर दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। रात करीब 10 बजे आईटीआई चौक से बुधवारी बाजार की ओर तेज रफ्तार से जा रही स्विफ्ट कार (सीजी 12 बीई 2806) ने तीन मोटरसाइकिल व एक साइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यह हिट एंड रन का मामला है। हादसे में 4 से 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जबकि एक मासूम बच्ची अब तक लापता है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे की शुरुआत पथर्रीपारा इंदिरा चौक के पास हुई, जहां कार चालक ने दोपहिया वाहनों को टक्कर मारी। लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की, मगर वह कार भगाकर फरार हो गया। तेज रफ्तार में लहराती हुई कार ने आगे एक साइकिल सवार को भी कुचल दिया। यही नहीं, सरस्वती शिशु मंदिर के पास कार चालक ने एक अन्य बाइक सवार को भी रौंद दिया और बाइक को कार में फंसाकर करीब 100-150 मीटर तक घसीटता रहा।
हादसे में न सिर्फ राहगीर घायल हुए बल्कि एक 6 साल की बच्ची के नाली में गिर जाने की आशंका जताई जा रही है, जिसकी तलाश जारी है। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसने एक ठेले और खंभे को भी उखाड़ दिया। हादसे में कार का एयरबैग खुलने से चालक की जान बच गई, लेकिन उसने कई जिंदगियां खतरे में डाल दीं।
हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। भीड़ ने आरोपी चालक की जमकर पिटाई कर दी। आरोपी की पहचान राहुल यादव, निवासी ढोढ़ीपारा, सीएसईबी कर्मचारी के रूप में हुई है। हादसे के वक्त वह नशे की हालत में था और उसके दाएं हाथ पर पहले से प्लास्टर चढ़ा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह भीड़ से बचाकर आरोपी को हिरासत में लिया और सिविल लाइन थाने ले गई।
घायलों में एक टीवीएस चैम्प चालक की पहचान निहारिका निवासी, रजाई-गद्दा बेचने वाले के रूप में हुई है, जबकि एक अन्य यामाहा बाइक चालक के दोनों पैर कुचल गए हैं। हादसे में घायल लोगों के नाम और पते की जानकारी जुटाई जा रही है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, वहीं बच्ची की तलाश के लिए स्थानीय लोग और प्रशासन जुटे हुए हैं।
जांच जारी, स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश।