कोरबा-बांगो। बुधवार तड़के करीब 4 बजे बिलासपुर-अंबिकापुर नेशनल हाईवे क्रमांक-130 पर ग्राम बरौदखार के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। झारखंड के गढ़वा से रायपुर जा रही दुबे ट्रेवल्स की रात्रिकालीन बस खड़े ट्रेलर से जा टकराई। दुर्घटना में छह यात्री घायल हो गए, जबकि एक यात्री बस के केबिन में फंस गया, जिसे निकालने में पांच घंटे से अधिक का समय लगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हाईवे किनारे एक ट्रेलर खड़ा था, जिसका चालक आराम कर रहा था। इसी दौरान तेज गति से आ रही यात्री बस संभवतः चालक को झपकी आने के कारण सीधे ट्रेलर के पिछले हिस्से में जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के भीतर सो रहे यात्रियों को गंभीर चोटें आईं।
दुर्घटना के तुरंत बाद बस का ड्राइवर और कंडक्टर यात्रियों को बेसहारा छोड़कर मौके से फरार हो गए। राहगीरों ने मामले की सूचना डायल 112 पर दी, जिसके बाद बांगो थाना पुलिस और आपातकालीन टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया और उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।
घायलों में एक यात्री बस के सामने की सीट पर बुरी तरह फंस गया था। उसे सुरक्षित निकालने के लिए गैस कटर से बस की बॉडी काटनी पड़ी। इस रेस्क्यू ऑपरेशन में करीब 5 घंटे लगे।
बांगो थाना प्रभारी दुर्गेश वर्मा ने बताया कि मामले में अपराध दर्ज कर लिया गया है और फरार ड्राइवर-कंडक्टर की तलाश जारी है। हादसे के पीछे लापरवाही और तेज रफ्तार को मुख्य कारण माना जा रहा है।
(अधिक जानकारी मिलते ही खबर को अपडेट किया जाएगा)