कोरबा, 08 जुलाई 2025 (CG ई खबर प्रमुख संपादक : ओम प्रकाश पटेल): कोरबा जिले के हरदी बाजार गांव में दर्दनाक हादसा सामने आया है। गांव के रहने वाले सुकालू पटेल रेंकी पुल से बह गए थे, जिनका शव आज घटना स्थल से लगभग 150 मीटर दूर नदी किनारे उनके खेत के पास औंधे मुंह पड़ा मिला।
इस हादसे के बारे में जानकारी देते हुए संवाददाता राजाराम राठौर ने बताया कि सुकालू पटेल की तलाश के लिए कल से रेस्क्यू टीम लगातार प्रयास कर रही थी। आज सुबह नदी की धार धीमी पड़ने के बाद ग्रामीणों की नजर शव पर पड़ी।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
घटना के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है। ग्रामीणों ने सुकालू पटेल के परिवार को सांत्वना दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई जारी है।