कोरबा। (CG ई खबर) : जिले के बांकी मोंगरा थाना क्षेत्र में 4 जुलाई को दिल दहला देने वाली हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। दो नंबर बस्ती स्थित सब स्टेशन मोगरा मैदान में लहूलुहान हालत में मिले शव की पहचान अयोध्यापुरी जेलगांव निवासी अश्वनी पाठक उर्फ पिंटू (38 वर्ष) के रूप में हुई थी।
मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि मृतक की प्रेमिका अंजू पाठक ने ही अपने प्रेमी की हत्या की साजिश रची थी। अंजू ने अश्वनी की हत्या के लिए उसके दो खास दोस्तों एकलव्य यादव उर्फ सिट्टू (20 वर्ष) व अजय चौहान (32 वर्ष) को सुपारी दी थी। इन दोनों ने रंजीत सिंह मेहरा (50 वर्ष) की मदद से अश्वनी को धोखे से मोगरा मैदान बुलाया और वहां चाकू से गोद कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी।
हत्या की वजह : पूर्व पति से बढ़ी नजदीकियां
पुलिस जांच में सामने आया कि अंजू पाठक अश्वनी के साथ दूसरी पत्नी बनकर रह रही थी। लेकिन कुछ समय बाद अंजू फिर अपने पहले पति से मिलने-जुलने लगी, जिससे अश्वनी नाराज था। दोनों के बीच विवाद बढ़ा तो अंजू ने अश्वनी की हत्या की साजिश रच डाली।
एक लाख रुपये में की गई थी सुपारी किलिंग
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के मार्गदर्शन में बनी स्पेशल टीम ने मोबाइल लोकेशन, कॉल डिटेल और CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों तक पहुंच बनाई। दर्री सीएसपी विमल पाठक ने बताया कि अंजू पाठक व उसके पहले पति ने मिलकर हत्या के लिए एक लाख रुपये की सुपारी दी थी।
आरोपी सिट्टू और अजय ने स्वीकार किया कि अंजू ने हत्या के लिए 1 लाख रुपये देने का वादा किया था, जिसमें से रंजीत सिंह मेहरा ने 4,300 रुपये एडवांस भी दिया था।
हत्या से पहले शराब पार्टी, फिर खौफनाक वारदात
घटनास्थल से शराब की बोतल, मूंग दाल का पैकेट और एक बैग भी बरामद हुआ, जिससे पता चला कि वारदात से पहले आरोपियों ने शराब पार्टी की थी। हत्या में इस्तेमाल चाकू और खून से सने कपड़े भी जब्त किए गए हैं।
गिरफ्तारी और कार्रवाई
आरोपी एकलव्य यादव उर्फ सिट्टू को जांजगीर-चाम्पा के खरौद से, अजय चौहान को दर्री से और अंजू पाठक व रंजीत सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। चारों को जेल भेज दिया गया है।
पुलिस की सख्ती से खुला राज
पुलिस की कड़ाई से पूछताछ के बाद आरोपियों ने पूरा राज खोल दिया, जिससे सामने आया कि इस हत्या की जड़ में प्रेम, प्रतिशोध और लालच का तिहरा खेल छिपा था।
कोरबा में मची सनसनी, क्षेत्र में दहशत का माहौल।