राज्यपाल से मिले ननकी राम कंवर, कोरबा की समस्याओं पर सीबीआई जांच और कार्रवाई की मांग


राज्यपाल से मिले पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर, कोरबा की समस्याओं को लेकर की कई अहम मांगें

कोरबा, 12 जुलाई (CG ई खबर)। भाजपा के वरिष्ठ आदिवासी नेता एवं छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर ने शुक्रवार को कोरबा स्थित एनटीपीसी कावेरी गेस्ट हाउस में छत्तीसगढ़ के महामहिम राज्यपाल रमेन डेका से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने जिले की कई महत्वपूर्ण समस्याओं से राज्यपाल को अवगत कराते हुए आवश्यक कार्रवाई की मांग की।

पूर्व मंत्री कंवर ने राज्यपाल से मालगांव और रलिया क्षेत्रों में एसईसीएल दीपका खदान द्वारा मुआवजा वितरण में हुए कथित भ्रष्टाचार की सीबीआई जैसी केंद्रीय जांच एजेंसी से जांच कराने की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने फ्लोरा मैक्स के नाम पर आमजनों से अरबों रुपये की ठगी के मामले की भी सीबीआई जांच की जरूरत बताई।

उन्होंने ग्राम पंचायत रजगामार में जिला खनिज न्यास मद से स्वीकृत और पूर्ण हो चुके निर्माण कार्यों के लंबित भुगतान को शीघ्र कराए जाने की मांग की। साथ ही जिला खनिज न्यास मद की राशि का मनमाने ढंग से हो रहे खर्च पर रोक लगाकर नियमों के अनुसार उपयोग सुनिश्चित कराने के लिए दिशा-निर्देश देने का आग्रह किया।

ननकी राम कंवर ने कोरबा जिले में शासन और उच्च अधिकारियों के आदेशों का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित कराने और भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई किए जाने की भी मांग राज्यपाल से की।

उन्होंने कहा कि कोरबा की जनता कई समस्याओं से जूझ रही है और शासन-प्रशासन की लापरवाही के चलते लोगों का भरोसा टूट रहा है, ऐसे में राज्यपाल का हस्तक्षेप जरूरी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad