कोरबा (CG ई खबर)। छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी/हिन्दी विद्यालय बांकीमोंगरा में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा की अध्यक्ष श्रीमती सोनी विकास झा उपस्थित रहीं।
विशेष अतिथियों में पार्षद लोकनाथ सिंह, अश्वनी कुमार मिश्रा, शाला समिति अध्यक्ष अजीत केंवट, विधायक प्रतिनिधि जनक राम यादव, ग्राम के वरिष्ठ नागरिक मनोहर अनंत, भाजपा महिला मोर्चा महामंत्री श्रीमती अनिता राजपूत, श्रीमती सुनीता बिंझवार, पत्रकार विकास सोनी, चंद्रकुमार श्रीवास, युवा मोर्चा नेता अनूपम दास सहित विद्यालय के प्राचार्य एस. डिंडोरे, शाला समिति के सदस्य, शिक्षक-शिक्षिकाएं, पालकगण व छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से की गई। विद्यालय परिवार ने सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ, साल व श्रीफल भेंटकर स्वागत किया। छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर कार्यक्रम का वातावरण भक्तिमय कर दिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि व अतिथियों ने नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं का तिलक लगाकर स्वागत किया तथा उन्हें मिठाई खिलाई गई एवं नि:शुल्क पाठ्यपुस्तकें वितरित की गईं।
मुख्य अतिथि श्रीमती सोनी विकास झा ने बच्चों को नियमित विद्यालय आने, एकाग्रचित्त होकर पढ़ाई करने व गृह कार्य समय पर पूर्ण करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि स्वामी आत्मानंद विद्यालय बांकीमोंगरा ने अल्प समय में शिक्षा व अन्य गतिविधियों में उल्लेखनीय उपलब्धियां प्राप्त की हैं, जो सराहनीय है। उन्होंने विद्यालय के प्राचार्य व शिक्षकों को उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई दी।
कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य एस. डिंडोरे ने विद्यालय में बाउंड्री वॉल व साइकिल स्टैंड निर्माण की मांग रखी, जिस पर पालिका अध्यक्ष श्रीमती झा ने शीघ्र कार्यवाही कर पूर्ण कराने का आश्वासन दिया।
शाला प्रवेश उत्सव के इस आयोजन से बच्चों व अभिभावकों में उत्साह का माहौल रहा।