कोरबा, 20 जुलाई (CG ई खबर)। बांकीमोंगरा क्षेत्र में राखड़ डेम के पास शनिवार शाम को एक दर्दनाक घटना में एक व्यक्ति की सिर कुचलने से मौत हो गई। मृतक की पहचान सुराकछार निवासी सुधीर पिता गोवर्धन के रूप में हुई है, जो राखड़ लाइन में ठेका पर कार्य करता था। इस घटना को लेकर परिजनों और शुभचिंतकों ने गंभीर आरोप लगाए हैं।
परिजनों का दावा है कि यह कोई सड़क दुर्घटना नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या है। उन्होंने आरोप लगाया कि मृतक सुधीर अपने मेहनत की मजदूरी मांगने राखड़ परिवहन में लगे भारी वाहन को रोकने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान वाहन मालिक की मौजूदगी में चालक ने जानबूझकर सुधीर के ऊपर से गाड़ी चढ़ा दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
परिजनों ने यह भी बताया कि सुधीर की मोटरसाइकिल पूरी तरह सुरक्षित मिली, उस पर कोई खरोंच तक नहीं थी, जिससे साफ होता है कि वह बाइक से उतरकर खुद वाहन को रोक रहा था। बावजूद इसके वाहन को नहीं रोका गया और उसे कुचल दिया गया।
घटना के बाद चालक ने कुसमुंडा थाना पहुंचकर सरेंडर कर दिया है। वहीं, परिजन अब वाहन मालिक और चालक दोनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि इस मामले में सच्चाई सामने लाई जाए और दोषियों को कड़ी सजा दी जाए।
CG ई खबर इस पूरे मामले पर पुलिस की अगली कार्रवाई और जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है।