कुसमुंडा, 07 जुलाई 2025 (CG ई खबर प्रमुख संपादक : ओम प्रकाश पटेल) एसईसीएल कुसमुंडा क्षेत्र के अंतर्गत गेवरा बस्ती के निवासियों ने भू-अर्जन, मुआवजा, रोजगार और मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर आज हड़ताल कर विरोध जताया। इससे पहले 26 जून 2025 को गेवरा बस्ती के ग्रामीणों ने इस संबंध में ज्ञापन सौंपा था।
मिली जानकारी के अनुसार, वर्ष 2013-14 में गेवरा बस्ती के अधिग्रहण की प्रक्रिया के लिए नोटिस जारी हो चुका था, लेकिन अब तक मुआवजा व रोजगार लंबित हैं। वहीं, आसपास के खोडरी, पाली और नराईबोध गांवों का भू-अर्जन पूरा हो चुका है। खोडरी में खनन कार्य शुरू होने से गेवरा बस्ती के लोगों को ब्लास्टिंग, पानी के गिरते स्तर और बढ़ती धूल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इन्हीं समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने आज हड़ताल की।
हड़ताल के दौरान SECL कुसमुंडा कार्यालय में प्रभावित खातेदारों, पार्षद वार्ड क्रमांक 24 राजकुमार कंवर, वार्ड क्रमांक 26 प्यारेलाल दिवाकर, वार्ड क्रमांक 27 इंद्रजीत बिंझवार और वार्ड क्रमांक 28 श्रवण कुमार यादव के साथ बैठक हुई।
बैठक में महाप्रबंधक द्वारा लिखित कार्यवृत्त जारी कर प्रमुख फैसले लिए गए:
- मुआवजा व रोजगार: ग्राम गेवरा बस्ती के भू-अर्जन मामले में राज्य शासन द्वारा डेय पत्रक 5 एवं 6 में सुधार के प्रयास असफल रहे हैं। ऐसे में बिना विलंब अक्टूबर 2025 तक मुआवजा प्रस्ताव SECL मुख्यालय, बिलासपुर को भेजा जाएगा।
पीने के पानी की समस्या: ग्राम में 4 नए बोरहोल के लिए जल्द टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी ताकि पानी की समस्या का समाधान हो सके।
-
सड़क मरम्मत: धरमपुर क्षेत्र की 300 मीटर सड़क एवं शिशु मंदिर स्कूल के पास की सड़क की मरम्मत शीघ्र कराई जाएगी।
ग्रामीणों व पार्षदों ने इन निर्णयों का समर्थन करते हुए हड़ताल समाप्त करने और कंपनी के कार्य में बाधा न डालने का आश्वासन दिया।
बैठक के बाद हड़ताल समाप्त कर दी गई।