टेसूवाराज (CG ई खबर): युवा प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ कोसरिया मरार पटेल समाज टेसूवाराज के तत्वाधान में दिनांक 17 अगस्त 2025 को प्रथम वर्ष मेधावी छात्र-छात्रा प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन सेमरिया घाट स्थित शिव मंदिर प्रांगण एवं पटेल सामाजिक भवन में किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मां शाकंभरी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर की गई। इस अवसर पर समाज के लगभग 20 मेधावी विद्यार्थियों को, जिन्होंने कक्षा 10वीं एवं 12वीं में उत्कृष्ट अंक प्राप्त किए हैं, ट्रॉफी, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन सहसचिव श्री रमेश कुमार पाटिल मारो एवं युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्री श्याम पटेल मुड़पार ने किया। समारोह में राजप्रधान श्री संतोष पाटिल मारो, राजाध्यक्ष श्री नर्मदा प्रसाद पटेल किरना, कार्यकारिणी अध्यक्ष श्री सुरेश पाटिल मारो, पूर्व राजाध्यक्ष श्री ललित पटेल अमलडीहा, कोषाध्यक्ष श्री कोमल पटेल नवागांव सहित समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी, युवा प्रकोष्ठ कार्यकारी अध्यक्ष श्री सनत पटेल घुटकू, विभिन्न ग्रामों से आए सामाजिक सदस्य एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
इस अवसर पर राजाध्यक्ष श्री नर्मदा प्रसाद पटेल ने विद्यार्थियों एवं युवाओं को समाज के विकास में अग्रसर रहने और शिक्षा के माध्यम से समाज को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।
युवा प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ कोसरिया मरार पटेल समाज टेसूवाराज के तत्वाधान में आयोजित यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।