ads

गड्ढे में टायर फटा और अनियंत्रित कार ब्रेकडाउन ट्रक में घुसी, युवक की मौत


अंबिकापुर (CG ई खबर): 
सरगुजा-अंबिकापुर नेशनल हाईवे-43 पर गड्ढों ने एक और जिंदगी लील ली। रविवार रात 24 अगस्त को हुए भीषण हादसे में 26 वर्षीय ठेकेदार अतुल सिंह की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब कार का टायर गहरे गड्ढे में धंसकर फट गया और अनियंत्रित कार सड़क किनारे खड़े ब्रेकडाउन ट्रक से जा टकराई।

जानकारी के मुताबिक, मृतक अतुल सिंह ग्राम गोधनपुर का रहने वाला था। वह अपने दो दोस्तों के साथ अजब नगर में एक दोस्त की बर्थडे पार्टी में शामिल होने जा रहा था। रात करीब 9 बजे जैसे ही उनकी कार गांधीनगर थाना क्षेत्र के एक गैरेज के पास पहुंची, सड़क पर भरे पानी में गड्ढा नजर नहीं आया। कार उसमें धंस गई, टायर फटते ही वाहन बेकाबू होकर खड़े ट्रक के पिछले हिस्से से भिड़ गया।

हादसा इतना जबरदस्त था कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। हालांकि एयरबैग खुले, लेकिन ड्राइवर साइड का एयरबैग फट जाने से अतुल सिंह का सिर ट्रक के लोहे के एंगल से टकरा गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने अतुल को मृत घोषित कर दिया। दोनों दोस्तों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

लापरवाही बनी मौत का कारण
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे से आधा घंटा पहले भी एक बाइक और एक ऑटो इसी ट्रक से टकरा चुके थे। गैरेज संचालकों ने ट्रक को बिना चेतावनी बोर्ड या रिफ्लेक्टर लगाए सड़क किनारे खड़ा कर दिया था। वहीं, हाईवे पर जगह-जगह गड्ढों ने स्थिति और भी खतरनाक बना दी है।

हादसों का हॉटस्पॉट एनएच-43
स्थानीय लोगों का कहना है कि लंबे समय से नेशनल हाईवे-43 गड्ढों से भरा पड़ा है। बरसात में गड्ढों में पानी भरने से हादसों का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। बावजूद इसके प्रशासन और नेशनल हाईवे अथॉरिटी बार-बार शिकायतों के बाद भी सुधार पर ध्यान नहीं दे रही है।

गांधीनगर थाना प्रभारी प्रदीप जायसवाल ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है। सड़क किनारे ट्रक खड़ा करने और गैरेज संचालकों की भूमिका की भी जांच होगी। लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad






Below Post Ad

ADS