ads

कोरबा: सड़क सुरक्षा को लेकर सांसद महंत सख्त, दिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश


कोरबा, 28 अगस्त 2025। (CG ई खबर) :
लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम, ओवर स्पीडिंग पर नियंत्रण और यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने पर विशेष जोर दिया गया।

बैठक में रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया, पाली विधायक तुलेश्वर सिंह मरकाम, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन सिंह कंवर, प्रभारी कलेक्टर आशुतोष पांडेय, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, जिला पंचायत सीईओ दिनेश कुमार नाग, अपर कलेक्टर देवेंद्र पटेल, संयुक्त कलेक्टर मनोज कुमार, परिवहन अधिकारी विवेक सिन्हा सहित पीडब्ल्यूडी, यातायात विभाग के अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।


सांसद महंत ने निर्देश दिए कि जिले में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं। उन्होंने ब्लैक स्पॉट पर गति अवरोधक लगाने, सड़कों से मवेशियों को हटाने, बिना हेलमेट वाहन चलाने, तीन सवारी और बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने जिले में सड़क दुर्घटनाओं के प्रमुख कारणों और अब तक की गई कार्रवाई की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ब्लैक स्पॉट क्षेत्रों में लोगों को सचेत करने हेतु होर्डिंग, बैनर और पोस्टर लगाए जा रहे हैं। यातायात और परिवहन विभाग लगातार ओवर स्पीडिंग, तीन सवारी, कानफोड़ू साइलेंसर और शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई कर उनके लाइसेंस निरस्त कर रहा है।


सड़क सुरक्षा सप्ताह के माध्यम से आमजन को जागरूक करने, चोरी के वाहनों की ट्रैकिंग के लिए एप निर्माण, सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी लगाने और मादक पदार्थों की रोकथाम पर भी चर्चा हुई। बैठक में कटघोरा और पोड़ी-उपरोड़ा क्षेत्र में गांजा बिक्री एवं सड़क किनारे नशायुक्त पदार्थ बेचने की शिकायतें सामने आने पर एसपी ने सख्त कार्रवाई की बात कही।

यह बैठक जिले में सड़क सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को और बेहतर बनाने की दिशा में अहम मानी जा रही है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad






Below Post Ad

ADS