कोरबा/डाँडपारा (CG ई खबर / प्रमुख संपादक : ओम प्रकाश पटेल) : जमनीपाली के समीप HTPS से निकले नाले पर बना पुल किसी बड़े हादसे को दावत दे रहा है। पुल में लगे लोहे के एंगल टूट चुके हैं, जिससे ऊपर बना कांक्रीट पुल एक ओर से धंस गया है। इसके बावजूद न तो शासन-प्रशासन और न ही HTPS प्रबंधन इस गंभीर समस्या की सुध ले रहा है।
ग्रामीणों में आक्रोश
ग्रामीणों ने बताया कि खेती-किसानी और रोजमर्रा की जरूरतों के लिए इस पुल से आना-जाना पड़ता है। पुल की खस्ताहाल स्थिति से जान-माल पर खतरा लगातार मंडरा रहा है।
मानव अधिकार महिला प्रकोष्ठ की नाराजगी
मानव अधिकार महिला प्रकोष्ठ की जिला उपाध्यक्ष पिंकी महंत और गोपाल महंत ने इस मुद्दे पर चिंता जताई। उनका कहना है कि –
“ग्रामीणों की आवाजाही इसी पुल पर निर्भर है। लेकिन पुल जर्जर होने के कारण कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है। प्रशासन और HTPS प्रबंधन को तत्काल ध्यान देकर पुल की मरम्मत करानी चाहिए, वरना स्थिति भयावह हो सकती है।”
ग्रामीणों ने मांग की है कि संबंधित विभाग तुरंत हस्तक्षेप कर इस पुल की मरम्मत कराए ताकि आने वाले दिनों में किसी अप्रिय घटना को टाला जा सके।