सीधी (CG ई खबर): मध्यप्रदेश के सीधी जिले के शासकीय महाविद्यालय सिहावल (बमुरी) में स्वतंत्रता दिवस के दिन जहां देशभक्ति और अनुशासन का संदेश देने की अपेक्षा थी, वहीं कॉलेज प्रशासन ने सरकारी नियमों की अनदेखी करते हुए कैंपस में मुर्गा पार्टी आयोजित कर दी।
जानकारी के मुताबिक, यह कार्यक्रम कॉलेज प्राचार्य डॉ. लाल बहादुर सिंह की मौजूदगी और इच्छा से आयोजित हुआ। इसमें संजय पटेल, नवनीत गुप्ता और नरेंद्र देव विश्वकर्मा (बाबू) भी शामिल रहे।
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश सरकार की गाइडलाइन के तहत किसी भी शासकीय संस्था में नॉनवेज बनाने और परोसने की सख्त मनाही है। बावजूद इसके कॉलेज परिसर में खुलेआम मुर्गा बनाया गया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो गांव के ही एक युवक ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
युवक ने वीडियो बनाने के बाद इसकी सूचना चौकी सिहावल प्रभारी को दी, लेकिन हैरानी की बात है कि मौके पर कोई भी पुलिसकर्मी नहीं पहुंचा। इस लापरवाही ने प्रशासन की संवेदनहीनता और निष्क्रियता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
स्वतंत्रता दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व पर इस तरह का आयोजन न केवल सरकारी नियमों का उल्लंघन है, बल्कि सामाजिक मर्यादाओं और जनता के विश्वास के साथ भी खिलवाड़ है। इस घटना ने कॉलेज प्रशासन और स्थानीय पुलिस की कार्यप्रणाली दोनों पर ही प्रश्नचिह्न खड़े कर दिए हैं।