कोरबा। (CG ई खबर) : ग्राम बरपाली गेवरा बस्ती निवासी सतीष अग्रवाल की धर्मपुर में बिजली सर्विस लाइन का कार्य करते हुए दर्दनाक मौत हो गई।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सतीष अग्रवाल बिजली लाइन के कार्य के लिए अधिकृत नहीं था, इसके बावजूद उसे इस कार्य के लिए बुलाया जाता था। घटना के समय उसके साथ बिजली विभाग का ठेका कर्मी महिपाल निर्मलकर भी मौजूद था।
बताया जा रहा है कि धर्मपुर निवासी ओम कश्यप ने अपने घर के सर्विस वायर का काम कराने के लिए सतीष अग्रवाल को बुलाया था। काम के दौरान जब सतीष लाइन पोल पर सीढ़ी लगाकर चढ़ा, तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वह नीचे गिर पड़ा। गिरने से उसके सिर और नाक में गंभीर चोट आई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के परिजनों को जानकारी दी। पुलिस ने पंचनामा व मर्ग कायम कर लिया है तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है।