बिलासपुर, 25 अगस्त (CG ई खबर)। जिला बिलासपुर के थाना पचपेड़ी क्षेत्र में शिवनाथ नदी किनारे एक अज्ञात महिला का शव संदिग्ध अवस्था में मिला है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, मृतिका की उम्र लगभग 20 से 30 वर्ष के बीच प्रतीत हो रही है। उसके दाहिने हाथ में त्रिशूल के साथ महादेव लिखा टैटू और बाएं हाथ में ग्राफिक स्टाइल में अंग्रेजी भाषा का टैटू बना हुआ है।
अज्ञात महिला की पहचान सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने आमजन से सहयोग की अपील की है। यदि किसी को इस तरह की महिला के लापता होने की जानकारी हो, तो वह थाना प्रभारी पचपेड़ी के मोबाइल नंबर 94791-93043 या कंट्रोल रूम बिलासपुर के नंबर 94791-93099 पर सूचना दे सकता है।
पुलिस अधीक्षक बिलासपुर ने बताया कि मामले की जांच जारी है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने आश्वस्त किया कि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए पुलिस हर संभव कदम उठा रही है।