रायगढ़, 24 अगस्त (CG ई खबर)। धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र में रविवार को दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। एक किसान की खेत में करंट लगने से मौत हो गई, वहीं जंगल में एक अज्ञात शख्स की लटकती हुई लाश मिलने से गांव में सनसनी फैल गई।
बोर पंप में करंट लगने से किसान की मौत
धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बायसी के लाखपतरा निवासी रामप्रसाद राठिया (37 वर्ष) रविवार सुबह करीब साढ़े 8 बजे खेत में बोर पंप चालू करने गया था। इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
काफी देर तक घर न लौटने पर पत्नी और भांजा खेत पहुंचे तो उन्होंने रामप्रसाद को मृत अवस्था में देखा। घटना की खबर फैलते ही गांव में भीड़ जुट गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सीताराम ध्रुव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजते हुए जांच शुरू कर दी।
जंगल में फांसी पर लटका मिला अज्ञात शव
इसी दिन सुबह ग्राम बरारीमुड़ा जंगल में ग्रामीणों ने एक अज्ञात व्यक्ति की फांसी पर लटकती हुई लाश देखी। मृतक की उम्र करीब 40 से 45 वर्ष बताई जा रही है। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अस्पताल भेजते हुए मृतक की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
पुलिस दोनों मामलों में विस्तृत जांच कर रही है।