चेन्नैई/करूर (CG ई खबर): तमिलनाडु के करूर में अभिनेता और तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) प्रमुख विजय की चुनावी रैली के दौरान मची भगदड़ ने भयावह रूप ले लिया। इस हादसे में 40 लोगों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना की जांच जारी ही थी कि विजय के चेन्नै स्थित नीलांकरई आवास पर बम धमकी का कॉल आ गया। यही नहीं, चेन्नैई स्थित श्रीलंकाई और ब्रिटिश दूतावासों को भी इसी तरह की धमकियां मिलीं।
धमकी के बाद अलर्ट मोड में पुलिस
फोन पर मिली धमकी के बाद चेन्नै पुलिस तुरंत सक्रिय हो गई। बम निरोधक दस्ते और खोजी कुत्तों की मदद से विजय के आवास और दोनों दूतावासों की गहन तलाशी ली गई। सुरक्षा कारणों से आसपास का इलाका सील कर दिया गया। हालांकि जांच में पाया गया कि धमकी झूठी और पूरी तरह निराधार थी।
करूर हादसे पर उठे सवाल
करूर हादसे ने विजय की चुनावी रैलियों की सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने घटना की जांच के लिए विशेष टीम गठित की है। वहीं, धमकी भरे कॉल्स की साजिश का पता लगाने के लिए साइबर सेल को लगाया गया है। पुलिस का कहना है कि कॉल महज अफरातफरी फैलाने की कोशिश थी।
विजय का संवेदना संदेश और मदद का ऐलान
करूर हादसे के बाद अभिनेता विजय ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को 20-20 लाख रुपए और घायलों के इलाज के लिए 2-2 लाख रुपए की सहायता राशि देने का ऐलान किया। विजय ने कहा कि यह घटना उनके लिए बेहद दर्दनाक है और वह घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं।
एक तरफ करूर की त्रासदी से लोग सदमे में हैं तो दूसरी ओर बम धमकी ने चेन्नै शहर को दहला दिया। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है और सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं।

