रायपुर (CG ई खबर) : छत्तीसगढ़ की सियासत इन दिनों भ्रष्टाचार के आरोप–प्रत्यारोप में उलझी हुई है। कांग्रेस और बीजेपी एक-दूसरे पर घोटालों के आरोप लगाकर अपनी-अपनी राजनीति चमकाने में जुटी हैं।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने ट्राइबल विभाग पर करोड़ों के भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि जिस रोटी बनाने की मशीन की बाजार कीमत 55 से 60 हजार है, उसे 8 लाख में खरीदा गया। कांग्रेस ने इस संबंध में सोशल मीडिया पर पोस्ट जारी कर सरकार को घेरा। बैज ने यह भी कहा कि इससे पहले 200 रुपए का जग 32 हजार में और 1 लाख की टीवी 10 लाख में खरीदी गई थी।
कांग्रेस के हमले पर बीजेपी ने भी पलटवार किया और कांग्रेस पर ही बड़े घोटालों का आरोप जड़ दिया। भाजपा ने ‘बोरेबासी दिवस’ का मुद्दा उठाते हुए कहा कि पूर्व भूपेश सरकार ने इस आयोजन में करोड़ों फूंक दिए और उसमें भी गड़बड़ी की गई। भाजपा ने व्यंग्य करते हुए कहा कि “सूपा बोले तो बोले, चलनी भी बोल रही है”—यानी कांग्रेस जिसके मंत्री और अधिकारी जेल में हैं, वो भ्रष्टाचार पर सवाल उठा रही है।
अब सवाल ये उठ रहा है कि भ्रष्टाचार का जवाब भ्रष्टाचार के आरोप से दिया जाएगा या फिर जनता को सही तस्वीर मिलेगी? फिलहाल “8 लाख की रोटी मशीन बनाम 8 करोड़ की बोरेबासी” की लड़ाई ने छत्तीसगढ़ की राजनीति में नया तड़का जरूर लगा दिया है।
क्या आप चाहेंगे कि मैं इस खबर के लिए एक धारदार हेडलाइन भी बना दूं, जो सोशल मीडिया पर ज्यादा आकर्षक लगे?