इंदौर (CG ई खबर): आजाद नगर पुलिस ने एक आदिवासी युवती की शिकायत पर सेमलपानी नररूसलागंज निवासी शादाब पुत्र मुनव्वर अली के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया है।
युवती का आरोप है कि बीते 15 दिनों से शादाब अली उसे लगातार परेशान कर रहा था। वह बार-बार उससे फोटो मांगता और व्हाट्सएप पर अश्लील मैसेज व वीडियो भेजने की बात करता था। समझाने के बावजूद आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया।
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने तकनीकी रूप से आरोपी की लोकेशन ट्रेस की और उसे गिरफ्तार कर लिया। शादाब पेशे से ट्रक ड्राइवर है और घटना के समय रेती भरकर इंदौर आ रहा था।
पीड़िता ने बताया कि आरोपी की हरकतों से तंग आकर उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई। आरोप है कि आरोपी को युवती के कहने पर लोगों ने चप्पलों से पिटाई भी की। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि किसी अन्य युवक ने ही युवती का नंबर शादाब को दिया था।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की गहनता से जांच जारी है।









