बिलासपुर (CG ई खबर): सरकंडा क्षेत्र में अपराधिक घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती रात गणेश पंडाल में एक युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है।
देवनंदन नगर फेस-01 निवासी द्रविड़ दास मानिकपुरी ने सरकंडा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनका छोटा भाई सत्यम दास मानिकपुरी गुरुवार रात करीब 9 बजे मोहल्लेवालों और साथियों के साथ गणेश पंडाल में पूजा-पाठ और भजन-कीर्तन की तैयारी कर रहा था।
इसी दौरान सागर नामक युवक अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा और सत्यम से शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने लगा। पैसे देने से इनकार करने पर सागर और उसके साथी गाली-गलौज व मारपीट करने लगे। इसी बीच सागर ने जेब से धारदार हथियार निकालकर सत्यम पर हमला कर दिया। हमले में सत्यम के सिर के दाहिनी ओर गंभीर चोट आई और खून बहने लगा।
मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर किसी तरह स्थिति संभाली। सूचना मिलते ही प्रार्थी द्रविड़ दास घटनास्थल पर पहुंचे और घायल सत्यम को तत्काल श्यामा अस्पताल में भर्ती कराया गया।
वहीं, सरकंडा पुलिस ने प्रार्थी की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।