अंबिकापुर (CG ई खबर) : सरगुजा संभाग के बलरामपुर जिले में पदस्थ एसडीओपी (रामानुजगंज हेडक्वार्टर डीएसपी) याकूब मेनन के खिलाफ दुष्कर्म का अपराध दर्ज किया गया है। एक पीड़िता की शिकायत पर आईजी सरगुजा के निर्देश पर यह मामला दर्ज हुआ है। चूंकि मामला रायपुर से जुड़ा है, इसलिए केस डायरी रायपुर पुलिस को भेज दी गई है।
याकूब मेनन पर गंभीर आरोप
पीड़िता का आरोप है कि याकूब मेनन ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसके कुछ आपत्तिजनक वीडियो भी अपने पास रखे हैं। महिला ने दावा किया कि इस मामले की शिकायत उसने कई बार रायपुर पुलिस से की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।
आईजी के घर पहुंचकर लगाई गुहार
पीड़िता सीधे आईजी सरगुजा के घर पहुंची और पूरी घटना की जानकारी दी। आईजी के निर्देश पर तुरंत याकूब मेनन के खिलाफ दुष्कर्म का अपराध दर्ज कर लिया गया। आगे की जांच के लिए केस डायरी रायपुर पुलिस को भेजी गई है।
मामला संवेदनशील होने के चलते पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।