बड़ी खबर – धर्मपुर विश्रामपुर (CG ई खबर) : डंगनिया नदी में अज्ञात शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं दूसरी ओर, जिस शव की पहचान धर्मपुर विश्रामपुर निवासी हरीओम वैष्णव के रूप में की गई थी, वही हरीओम अचानक जीवित सुरक्षित घर लौट आया।
जिले के बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत डंगनिया नदी में 8 सितंबर को एक शव मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने तुरंत 112 और थाना पुलिस को सूचना दी। बांकीमोंगरा पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की। आसपास के थानों में गुम इंसान की जानकारी जुटाई गई, जहां कुसमुंडा थाना क्षेत्र से धर्मपुर विश्रामपुर निवासी हरीओम वैष्णव की 4 दिन पहले लापता होने की रिपोर्ट दर्ज थी।
शव की सूचना पर हरीओम वैष्णव के परिजन मौके पर पहुंचे और शव को पहचानने का दावा किया। पंचनामा और औपचारिक जांच के बाद परिजन शव को घर ले गए। माहौल मातम में बदल गया था।
लेकिन उसी रात करीब 11 से 12 बजे के बीच अचानक घटनाक्रम ने बड़ा मोड़ लिया। जिंदा हरीओम वैष्णव (पिता हेमेश्वर वैष्णव उर्फ लालु, उम्र लगभग 27 वर्ष) पैदल चलते हुए अपने गांव धर्मपुर विश्रामपुर लौट आया। उसे देखते ही मातम में बैठे लोग सन्न रह गए और भयभीत होकर इधर-उधर भागने लगे, मानो कोई भूत सामने आ गया हो।
हरीओम ने खुद परिजनों से सवाल किया – “आप लोग रो क्यों रहे हो? मैं मरा नहीं हूं, जिंदा हूं।”
फिर तत्काल थाना को सूचना दी गई। बांकीमोंगरा पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए नदी से मिले शव को वापस एसईसीएल हॉस्पिटल मर्चुरी में रखवा दिया।
अब सवाल यह है कि डंगनिया नदी में मिला शव आखिर किसका है?
फिलहाल शव अज्ञात है और पुलिस प्रशासन उसकी वास्तविक पहचान और परिजनों की तलाश में जुटा है।









