कोरबा (CG ई खबर | प्रमुख संपादक : ओम प्रकाश पटेल): छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक बड़ी सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जिले के हरदीबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत एक CAF जवान ने दिनदहाड़े डबल मर्डर की घटना को अंजाम दिया।
सूत्रों के मुताबिक, 13वीं बटालियन बांगो (अब मड़वारानी मुख्यालय) में पदस्थ (अरमोरर) जवान टेकराम बिंझवार की ड्यूटी आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और मंत्रिमंडल के कोरबा प्रवास के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में लगाई गई थी। उसने सुबह अपनी हाजिरी भी दर्ज कराई, लेकिन ड्यूटी से हटकर सीधे अपने ससुराल क्षेत्र ग्राम महुआडीह पहुंच गया।
शाली और चाचा ससुर को उतारा मौत के घाट
जानकारी के अनुसार आरोपी जवान ने सबसे पहले अपनी शाली नताशा बिंझवार (19 वर्ष), पिता अवधेश बिंझवार को गोली मारी। इसके बाद लगभग सुबह 11:50 बजे वह छिंदपुर नदी पुल के पास मंदिर पर पहुंचा, जहां उसकी मुलाकात उसके चाचा ससुर राजेश बिंझवार (30 वर्ष), पिता देशराम बिंझवार से हुई। बातचीत के दौरान आरोपी जवान ने अपनी सर्विस रायफल से ताबड़तोड़ फायरिंग कर राजेश की भी हत्या कर दी।
तलाक और पारिवारिक तनाव बताया जा रहा कारण
हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन सूत्रों के अनुसार आरोपी का दो वर्ष पूर्व तलाक हो चुका था और वह आए दिन ससुराल पक्ष से विवाद करता था। मानसिक एवं पारिवारिक तनाव को भी वारदात की बड़ी वजह माना जा रहा है।
घटनास्थल पर मची अफरा-तफरी
दिनदहाड़े बीच सड़क पर हुए इस हत्याकांड से हरदीबाजार क्षेत्र और पुलिस महकमे में भारी हड़कंप मच गया। स्थानीय लोग दहशत में हैं और पूरे इलाके में तनाव का माहौल है।
आरोपी ने किया सरेंडर
सूचना मिलते ही हरदीबाजार पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक आरोपी जवान टेकराम बिंझवार ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर विस्तृत पूछताछ शुरू कर दी है।
👉 क्या चाहेंगे मैं इसके लिए ब्रेकिंग न्यूज़ स्क्रॉलिंग हेडलाइन्स (टीवी स्टाइल) भी तैयार कर दूँ?