कोरबा: बुका पिकनिक स्पॉट में दर्दनाक हादसा — मछली पालन के दौरान युवक की डूबकर मौत, गोताखोरों ने 20 फीट गहराई से निकाला शव

कोरबा (CG ई खबर | जिला संवाददाता : सत्या पटेल) — कोरबा जिले के प्रसिद्ध बुका पिकनिक स्पॉट में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। मछली पालन कार्य के दौरान 24 वर्षीय युवक आशीष मरावी की डूबने से मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, मृतक आशीष मरावी पिता प्रेम सिंह मरावी, निवासी मेलनाडीह खुंटाघाट (थाना रतनपुर) था। वह बुका में महिला समिति द्वारा संचालित मछली पालन प्रोजेक्ट में कार्यरत था और कॉटेज हाउस में रहकर काम करता था।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शुक्रवार सुबह तीन कर्मचारी बुका डेम पर मछली पालन का कार्य कर रहे थे। काम समाप्त होने के बाद जब वे रस्सी के सहारे फ्लोटिंग हाउस से लौट रहे थे, तभी आशीष का संतुलन बिगड़ गया और वह गहरे पानी में जा गिरा। साथी कर्मचारियों ने बचाने की कोशिश की, परंतु असफल रहे।

घटना की सूचना पर बांगो थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। देर रात तक खोजबीन जारी रही, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद नगर सेवा गोताखोर दल को बुलाया गया। आठ सदस्यीय टीम ने कई घंटों तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और शनिवार सुबह लगभग 20 फीट गहराई से शव बरामद किया

बांगो थाना प्रभारी राजेंद्र राठौर ने बताया कि मृतक के साथियों व परिजनों के बयान दर्ज किए गए हैं। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि आशीष की अचानक तबीयत बिगड़ने से वह पानी में गिर गया। फिलहाल पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुटी है

📍 CG ई खबर की अपील:
बरसात के बाद डैम व पिकनिक स्पॉट्स में पानी का स्तर बढ़ा रहता है। ऐसे स्थानों पर जाते समय सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें और बिना सुरक्षा साधनों के पानी में उतरने से बचें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad