ग्वालियर (CG ई खबर): महिला थाने में पति-पत्नी के झगड़े के अजीबो-गरीब मामले सामने आ रहे हैं, जिन्हें सुलझाने में पुलिस को भी पसीने छूट रहे हैं। ताजा मामला करवाचौथ से जुड़ा है, जहां एक पत्नी केवल इसलिए थाने पहुंच गई क्योंकि पति ने उसे नई साड़ी नहीं दिलाई थी।
जानकारी के मुताबिक, ग्वालियर महिला थाने में ऐसे तीन मामले सामने आए हैं जिनमें पति-पत्नी के बीच करवाचौथ को लेकर विवाद हुआ। पुलिस ने पहले खुद समझाने की कोशिश की, लेकिन जब बात नहीं बनी तो मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंचाया गया। काउंसलर ने बातचीत शुरू की तो असली वजह सामने आई — “साड़ी की मांग”।
पत्नी का कहना था कि करवाचौथ पर वह नई साड़ी पहनना चाहती थी, लेकिन पति ने यह कहते हुए इनकार कर दिया कि “तुम तो हमेशा सूट पहनती हो, साड़ी की क्या जरूरत?” इस बात पर झगड़ा इतना बढ़ा कि बात थाने तक पहुंच गई। अंततः पुलिस और काउंसलर के समझाने पर पति ने थाने में ही पत्नी को साड़ी के पैसे दिए, जिसके बाद मामला शांत हुआ।
इसी तरह के अन्य मामलों में भी पत्नियों ने करवाचौथ पर साड़ी या उपहार की मांग को लेकर विवाद किया, जिन्हें पुलिस ने काउंसलिंग के जरिए सुलझाया। अधिकारी भी इन घटनाओं से हैरान हैं कि “जरा-जरा सी बातों पर अब दांपत्य रिश्ते थाने की दहलीज तक पहुंच रहे हैं।”
हालांकि, पुलिस का कहना है कि उनका प्रयास यही रहता है कि किसी भी तरह से पति-पत्नी के बीच सुलह करवाई जाए ताकि दोनों का घर-परिवार सुरक्षित रह सके।









