(CG ई खबर : विजय चौहान – संभाग ब्यूरो चीफ, कोरबा)
कोरबा जिले के लिए यह गर्व और सम्मान का क्षण रहा जब जिले की होनहार बेटी लखनी साहू को देश की महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू द्वारा “MY Bharat NSS राष्ट्रीय पुरस्कार” से सम्मानित किया गया। यह सम्मान लखनी साहू को समाज सेवा और युवा नेतृत्व के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया है।
राष्ट्रपति भवन में सम्मान समारोह के बाद कोरबा में हुआ भव्य स्वागत
सम्मान समारोह से लौटने के बाद लखनी साहू का कोरबा में भव्य स्वागत किया गया।
कांग्रेस कार्यालय, टीपी नगर में आयोजित स्वागत समारोह में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए।
पूर्व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने लखनी साहू का अभिनंदन करते हुए कहा —
“लखनी ने कोरबा और छत्तीसगढ़ का नाम पूरे देश में रोशन किया है। युवाओं के लिए वह एक प्रेरणास्रोत हैं। हम उनके उज्ज्वल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं।”
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्यजन:
- राष्ट्रीय सचिव एवं छत्तीसगढ़ सहप्रभारी जरिता लैथफलांग
- पूर्व महापौर राजकिशोर प्रसाद
- पूर्व सभापति श्यामसुंदर सोनी
- जिला अध्यक्ष नथूलाल यादव
- युवा कांग्रेस अध्यक्ष राकेश पंकज
लखनी साहू की उपलब्धि पर मिली बधाइयां और शुभकामनाएं
समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों ने लखनी साहू की इस उपलब्धि पर उन्हें हार्दिक बधाई दी।
सभी ने कहा कि लखनी साहू की मेहनत, लगन और समाज सेवा के प्रति समर्पण आज प्रदेश के युवाओं के लिए प्रेरणा का प्रतीक है।
CG ई खबर की ओर से
लखनी साहू को हार्दिक बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं।









