रतनपुर (CG ई खबर): थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग NH-130 पर रानीगांव मोड़ के पास मंगलवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इस दुर्घटना में दर्री, कोरबा निवासी रघुराई सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक रघुराई सिंह अपने गृह ग्राम गोढीकला से दर्री लौट रहे थे। वे अपनी होंडा एसपी साइन मोटरसाइकिल (क्रमांक CG 12 BH 3476) से यात्रा कर रहे थे। रात करीब 9:30 बजे जैसे ही वे रानीगांव मोड़ पहुंचे, तभी तेज रफ्तार ट्रक (क्रमांक CG 04 PG 4316) के चालक ने वाहन को लापरवाहीपूर्वक और बिना संकेत दिए अचानक मोड़ दिया। इस दौरान ट्रक और बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गई।
हादसे में रघुराई सिंह के सिर पर गंभीर चोटें आईं और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। टक्कर से उनकी मोटरसाइकिल भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने घटना को देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
मृतक के भतीजे राजू राजपूत ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ धारा 106(1)-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
ग्रामीणों ने इस हादसे के बाद क्षेत्र में ट्रकों की तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग पर नियंत्रण लगाने की मांग की है। यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि बिना सतर्कता और तेज गति से वाहन चलाना जानलेवा साबित हो सकता है।

