मुरैना (MP |CG ई खबर): मुरैना जिले के सरायछौला थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-44 पर दिनदहाड़े गुंडागर्दी का खौफनाक वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि कार से धौलपुर जा रहे युवक को कुछ हमलावरों ने बीच सड़क पर रोककर बेरहमी से पीटा। युवक जान की भीख मांगता रहा, लेकिन हमलावर लगातार लाठी-डंडों से हमला करते रहे। यह पूरी वारदात अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
जानकारी के मुताबिक, मुरैना निवासी शिवम कार से धौलपुर जा रहा था। बाबा देवपुरी मंदिर के पास पहुंचते ही 4-5 हमलावरों ने कार रोककर उसे बाहर खींच लिया और हाईवे पर पटक दिया। इसके बाद आरोपियों ने लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले में शिवम का एक हाथ और एक पैर फ्रैक्चर हो गया, जबकि आंख में भी गंभीर चोट आई है।
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि शिवम सड़क पर पड़ा हुआ है और आरोपी लगातार लाठियां बरसा रहे हैं। राहगीरों के सामने युवक रहम की भीख मांगता रहा, लेकिन किसी ने बीच-बचाव करने की हिम्मत नहीं की।
सूत्रों के मुताबिक, विवाद की जड़ जीबाजी गंज क्षेत्र की एक छात्रा से जुड़ी रंजिश बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि 21 अक्टूबर को आरोपी पहले से ही शिवम पर हमला करने के लिए घात लगाए बैठे थे। इससे पहले एक गोलीकांड में घायल देवेंद्र ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन अब वही देवेंद्र इस वायरल वीडियो में मारपीट करते हुए नजर आ रहा है।
परिवार का आरोप: शिवम की मां ने पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि “हमलावर खुलेआम वीडियो में दिख रहे हैं, लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही। उल्टा पुलिस ने हमारे बड़े बेटे को उठा लिया है और उसकी जानकारी तक नहीं दी गई।”
पुलिस की कार्रवाई पर सवाल: इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि पुलिस समय पर कार्रवाई करती, तो ऐसी घटना नहीं होती।
इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्रपाल सिंह डाबर ने जांच के निर्देश जारी किए हैं और पूरे प्रकरण की निगरानी कर रहे हैं।
📍 स्थान: सरायछौला थाना क्षेत्र, नेशनल हाईवे-44, मुरैना
📅 घटना की तारीख: 21 अक्टूबर
👮♂️ जांच अधिकारी: एएसपी सुरेंद्रपाल सिंह डाबर

