मंदसौर (CG ई खबर) — जिले के सुवासरा थाना क्षेत्र के बसई गांव में सरपंच कन्या बाई का शव नदी में तैरता हुआ मिला। शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बताया गया है कि सरपंच कन्या बाई ने नदी में कूदने से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया था, जिसमें उन्होंने अपने ही परिवार के सदस्यों पर सरपंच पद छोड़ने के लिए दबाव डालने और मानसिक उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए थे।
वीडियो में कन्या बाई कहती नजर आ रही हैं —
“दो साल से लड़ते-लड़ते थक गई हूं, रोज गाली-गलौज होती है, मारपीट होती है, बेटे को मेरे खिलाफ भड़काते हैं। मरना है तो एक बार मर जाओ, मैं सरपंच पद छोड़ना चाहती हूं। अब इस दबाव और मानसिक पीड़ा को नहीं झेल सकती।”
सूचना मिलने पर सुवासरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस ने कन्या बाई का मोबाइल फोन और वायरल वीडियो जब्त कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल परिवारजनों से पूछताछ जारी है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और वीडियो की फोरेंसिक जांच के बाद ही मौत की असली वजह स्पष्ट होगी। जांच में कन्या बाई की मानसिक और पारिवारिक परिस्थितियों पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
📍 मुख्य तथ्य:
- शव बसई गांव की नदी में मिला
- वीडियो में परिवार पर दबाव डालने का आरोप
- पुलिस ने मोबाइल और वीडियो जब्त किए, जांच जारी

