वन विभाग की बड़ी कार्रवाई — चीतल और जंगली सुअर का शिकार करते तीन आरोपी गिरफ्तार, मुख्य शिकारी फरार!


कोरबा (CG ई खबर | 
विजय चौहान - बिलासपुर संभाग ब्यूरो चीफ़) : हरदीबाजार। कोरबा वन विभाग ने वन्यजीव संरक्षण को लेकर एक बड़ी सफलता हासिल की है। विभाग की टीम ने चीतल और जंगली सुअर का अवैध शिकार कर मांस बेचने वाले तीन लोगों को पकड़ लिया है। वहीं, मुख्य आरोपी रामाशंकर फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश तेज़ी से की जा रही है।

पकड़े गए आरोपियों के नाम:

  • भागवत पिता बुधवार (उम्र 45 वर्ष), जाति गोंड, निवासी चोढा
  • रामबती सरोटिया पिता बुधवार, जाति गोंड
  • लच्छुराम पिता कार्तिक (उम्र 59 वर्ष), निवासी चोढा

वन विभाग की कार्रवाई:
आरोपियों के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9 और 39 के तहत अपराध दर्ज किया गया। तीनों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पाली में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

कार्रवाई में शामिल अधिकारी:
इस सफलता में वन परीक्षेत्र अधिकारी पाली संजय लकड़ा, सहायक परिक्षेत्र अधिकारी मुरली उज्जैन सिंह पैकरा, वन रक्षक महेंद्र कुमार देवांगन, दूजराम कंवर और वाहन चालक वीरेंद्र डिक्सेना की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

मुख्य आरोपी की तलाश जारी:
फरार मुख्य आरोपी रामाशंकर की तलाश में वन विभाग की टीम लगातार छापेमारी कर रही है। विभाग ने क्षेत्र के लोगों से भी सहयोग की अपील की है ताकि वन्यजीव संरक्षण के विरुद्ध ऐसे अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके।

📍 रिपोर्ट: विजय चौहान, बिलासपुर संभाग ब्यूरो चीफ़
🗞️ CG ई खबर – आपकी आवाज, आपकी खबरें 24x7

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad