बिलासपुर: सरकारी स्कूल में शिक्षकों की शराब पार्टी, दो शिक्षक निलंबित — बच्चों के साथ गाली-गलौज से मचा हंगामा


बिलासपुर (CG ई खबर) : 
बिलासपुर जिले के मस्तूरी विकासखंड के ग्राम रहटाटोर स्थित शासकीय प्राथमिक शाला से शिक्षा व्यवस्था को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां विद्यालय समय में ही शिक्षकों ने स्कूल परिसर में शराब और मुर्गा पार्टी की। नशे में धुत शिक्षकों ने बच्चों के साथ गाली-गलौज की, जिससे बच्चे सहम गए और उन्होंने यह बात अपने अभिभावकों को बताई

घटना के उजागर होने के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधि और पालक भड़क उठे तथा संवेदनशील कार्रवाई की मांग की। मामले की जांच के बाद प्रधान पाठक राजेश्वर मरावी और शिक्षक मनोज नेताम को निलंबित (सस्पेंड) कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, 7 अक्टूबर को विद्यालय में सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम आयोजित था। इस दौरान आए अधिकारी के स्वागत के नाम पर शिक्षकों द्वारा विद्यालय परिसर में ही शराब और मुर्गे की व्यवस्था की गई। रसोइयों से भोजन बनवाकर तीनों शिक्षकों ने कार्यालय कक्ष में बैठकर शराब पार्टी की। इस दौरान बच्चे और महिला रसोइयां मौजूद थीं।

बच्चों ने आरोप लगाया कि शिक्षक अक्सर नशे की हालत में स्कूल आते हैं, कक्षाओं में गुटखा-खैनी खाते हैं, और स्कूल की सफाई तक बच्चों से करवाते हैं। इससे शिक्षा का माहौल पूरी तरह बिगड़ गया है और बच्चे भय के माहौल में पढ़ाई करने को मजबूर हैं।

घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला शिक्षा विभाग के अधिकारी विजय तांडे ने मस्तूरी ब्लॉक के बीईओ को जांच के निर्देश दिए। जांच समिति गठित की गई, जिसमें वायरल वीडियो को सत्य पाया गया। पुष्टि होने के बाद विभाग ने दोनों शिक्षकों पर निलंबन की कार्रवाई की है।

📍 CG ई खबर की रिपोर्ट — आपकी आवाज, आपकी खबरें 24x7

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad