रायपुर (CG ई खबर): प्रदेश में अपराध का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन चाकूबाजी, लूटपाट और हत्या जैसी घटनाएं राजधानी सहित पूरे छत्तीसगढ़ में घट रही हैं। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला रायपुर से सामने आया है, जहां दो युवकों ने अपने ही दोस्त की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
Raipur Crime News: मिली जानकारी के अनुसार, यह वारदात मंदिर हसौद थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि तीनों दोस्त आपस में साथ बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद हुआ और गुस्से में दो युवकों ने अपने ही साथी की हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
सूचना मिलते ही मंदिर हसौद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल हत्या की असली वजह का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पूछताछ के बाद ही पूरे मामले से पर्दा उठ पाएगा।









