ads

Adsterra

धमतरी जिला अस्पताल में जन्मा ‘जलपरी जैसा शिशु’, जन्म के कुछ देर बाद ही हुई मौत


धमतरी (CG ई खबर):
 धमतरी न्यूज़– छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। जिला अस्पताल में एक 28 वर्षीय महिला ने ऐसे शिशु को जन्म दिया जिसे देखकर डॉक्टर से लेकर पूरा अस्पताल स्टाफ दंग रह गया। दरअसल, इस नवजात का निचला हिस्सा सामान्य नहीं था और उसका शरीर हूबहू जलपरी (Mermaid) जैसा दिखाई दे रहा था।

कैसा था शिशु का रूप?

जन्मे शिशु का निचला हिस्सा पूरी तरह से जुड़ा हुआ था और केवल एक ही पैर था। यही कारण था कि देखने में वह ‘जलपरी बच्चे’ (Mermaid Baby) जैसा प्रतीत हो रहा था।

लोगों की भीड़ उमड़ी

जैसे ही यह खबर फैली, अस्पताल स्टाफ से लेकर मरीजों के परिजन तक हर कोई इस अद्भुत बच्चे को देखने पहुंच गया। पूरे अस्पताल परिसर में इस अनोखे जन्म को लेकर चर्चा होने लगी।

जन्मजात विकार के कारण हुई मौत

हालांकि अफसोस की बात यह रही कि जन्म के कुछ देर बाद ही नवजात की मौत हो गई। डॉक्टरों ने बताया कि यह एक Congenital Disorder (जन्मजात विकार) का मामला है, जिसे मेडिकल साइंस में Sirenomelia या Mermaid Syndrome कहा जाता है। इस दुर्लभ विकार में शिशु के निचले अंग सामान्य रूप से विकसित नहीं हो पाते।

कितना दुर्लभ है यह मामला?

विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह के केस लाखों में एक बार ही सामने आते हैं। धमतरी में यह पहला मामला है जिसने हर किसी को हैरत में डाल दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad





Ads




ads