शिवपूजन मिश्रा, सीधी (CG ई खबर): ‘एमपी अजब है, सबसे गजब है’ — यह कहावत एक बार फिर सच साबित हुई है। मध्यप्रदेश के सीधी जिले में ग्रामीण सड़क निर्माण में ऐसी “इंजीनियरिंग” देखने को मिली है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं। दरअसल, यहां सड़क के बीचों-बीच एक हैंडपंप खड़ा है, जिसके चारों ओर गड्ढा खोदकर ठेकेदार ने सीसी रोड पूरी कर दी।
डोल कोठार ग्राम पंचायत का मामला
मामला सीधी जिले के डोल कोठार ग्राम पंचायत के बैगा बस्ती का है, जहां पीएम जनमन योजना के तहत 600 मीटर लंबी सड़क का निर्माण किया गया है। इस कार्य के लिए शासन ने 34.79 लाख रुपये की स्वीकृति दी थी। निर्माण का ठेका मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण परियोजना की ओर से मेसर्स गणेश प्रताप सिंह नंदनवन डैनिहा को दिया गया था।
बीच सड़क में छोड़ा हैंडपंप, ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ीं
जानकारी के मुताबिक, ठेकेदार ने 3 जुलाई 2024 को काम शुरू किया और 2 जुलाई 2025 को सड़क का निर्माण पूरा कर दिया गया। लेकिन सड़क बनने के बाद पता चला कि ठेकेदार ने बीच सड़क में लगे हैंडपंप को हटाने की जहमत ही नहीं उठाई। बल्कि उसके चारों ओर गड्ढा खोदकर सड़क पूरी कर दी।
ग्रामीणों का कहना है कि सड़क बनने से पहले ही उन्होंने ठेकेदार को हैंडपंप को दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग की थी, लेकिन उनकी बातों को नजरअंदाज कर दिया गया। अब स्थिति यह है कि बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे पानी भरने के लिए गहरे गड्ढे में उतरते हैं और वापस ऊपर चढ़ने में मुश्किलों का सामना करते हैं।
नल-जल योजना नहीं पहुंची, हैंडपंप ही सहारा
ग्रामीणों का कहना है कि अब तक नल-जल योजना इस बस्ती तक नहीं पहुंची है। ऐसे में यह हैंडपंप ही उनके लिए पानी का एकमात्र साधन है। बीच सड़क पर हैंडपंप बने रहने से न केवल लोगों की परेशानी बढ़ गई है बल्कि आए दिन हादसे का भी खतरा बना रहता है।
चर्चा में आया ‘हैंडपंप ऑन रोड’ मामला
राजधानी भोपाल में हाल ही में बने 90 डिग्री ओवरब्रिज के बाद अब सीधी जिले का यह “हैंडपंप ऑन रोड” मामला पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बन गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि हैंडपंप को जल्द हटाकर लोगों की सुविधा के लिए उचित व्यवस्था की जाए।
📍(CG ई खबर | आपकी आवाज आपकी खबरें 24x7)











