कोरबा (CG ई खबर) : दीपका थाना क्षेत्र में घरेलू विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जहां एक पति द्वारा पत्नी और तीन वर्षीय बेटी को चोट पहुंचाने का मामला सामने आया है। ग्राम सिरकी निवासी पीड़िता ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी शादी वर्ष 2019 में रामगोपाल कोर्राम से हुई थी और उनकी एक 3 वर्ष की बेटी है।
पीड़िता के अनुसार, पति रामगोपाल लंबे समय से एक अज्ञात महिला से फोन पर बातचीत करता रहता था। आपत्ति जताने पर वह आए दिन गाली-गलौज और मारपीट करता था। पत्नी ने इसकी शिकायत मायकेजनों और ससुराल पक्ष को भी दी थी।
घटना वाले दिन दोपहर 12 बजे जब पत्नी ने पति को फिर से फोन पर बातचीत करने से मना किया, तो वह बुरी तरह भड़क गया। आरोप है कि उसने हाथ, मुक्का, लात से हमला कर पीठ, पैर और कोहनी में गंभीर चोटें पहुंचाईं। जान से मारने की धमकी देते हुए उसे उठाकर पटक दिया, जिससे उसकी बाईं आंख के पास गहरी चोट लग गई। इसके बाद आरोपी ने पत्नी को घर से निकाल दिया।
गली में भी मारपीट जारी रही। शोर सुनकर पड़ोसी बृजभूषण ने बीच-बचाव किया, तब आरोपी ने पत्थर उठाकर पत्नी की ओर फेंका। पत्नी के झुकने पर पत्थर उनकी तीन वर्षीय बेटी को लगा, जिससे उसकी कनपटी फट गई और खून निकलने लगा।
इतना ही नहीं, आरोपी ने ससुराल पक्ष में फोन कर पीड़िता की भाभी को भी गाली देते हुए धमकाया और पत्नी को घर ले जाने की बात कही।
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी रामगोपाल कोर्राम के खिलाफ धारा 296, 115(2), 351(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। मामले में विवेचना जारी है।

